बीजेपी विधायक की चेयरमैन बेटी 30 हजार की घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

उसकी लिफ्टिंग मशीन के चार महीने के बिलों के भुगतान की ऐवज में रिश्वत मांगी जा रही है।;

Update: 2024-05-03 09:43 GMT

पन्ना। भारतीय जनता पार्टी के विधायक की चेयरमैन बेटी को लोकायुक्त पुलिस द्वारा की गई छापामार कार्यवाही में 30000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। भ्रष्टाचार के बड़े मामले में गिरफ्तार की गई चेयरमैन द्वारा बिलों के भुगतान की आवाज में ठेकेदार से यह रिश्वत मांगी गई थी।

शुक्रवार को मध्य प्रदेश के पन्ना जनपद के अमानगंज नगर परिषद की चेयरमैन सारिका खटीक को बिलों के भुगतान की एवज में ठेकेदार से 30000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है।

जनप्रतिनिधि के रिश्वतखोरी के मामले में पकड़े जाने की इस घटना में गिरफ्तार की गई नगर परिषद की चेयरमैन दमोह जनपद की हटा विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की विधायक उमा देवी खटीक की बेटी है।

लोकायुक्त पुलिस सागर के मुताबिक पन्ना जनपद के अमानगंज नगर परिषद के आजाद नगर में रहने वाले आजाद राज मोदी द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी कि परिषद की चेयरमैन सारिका खटीक द्वारा उसकी लिफ्टिंग मशीन के चार महीने के बिलों के भुगतान की ऐवज में रिश्वत मांगी जा रही है।

लोकायुक्त पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद नगर परिषद की अध्यक्ष सारिका खटीक पत्नी शरद खटीक अध्यक्ष नगर परिषद अमानगंज को दफ्तर में ठेकेदार से 30000 रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है।

Tags:    

Similar News