सीडीओ को मिली खामियां- उसमें सुधार के दिये कड़े निर्देश

साथ ही कुपोषित बच्चों हेतु आंगनघ्वाडी कार्यकत्री को ग्रह भ्रमण बढ़ाने के निर्देश दिए।

Update: 2024-10-01 13:36 GMT

शामली। कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी की अध्यक्षता में आज जिला पोषण समिति की समीक्षा बैठक आहूत की गई। आयोजित बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने विभागीय कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए लक्ष्य के सापेक्ष अपेक्षित प्रगति लाने के निर्देश के साथ ही जिन कार्यक्रमों में खामियां मिली उसमें सुधार के कड़े निर्देश दिये।

 बैठक में समीक्षा करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने सभी सुपरवाइजर सीडीपीओ को वीएचएसएनडी सत्रों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। समीक्षा के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने जनपद में जो भी 75 लर्निंग लैब का कार्य चल रहा है उसके संबंध में अगली बैठक से पहले सभी कार्य पूर्ण करने के निर्देश सभी खंड विकास अधिकारियों को दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने पोषाहार वितरण के संबंध में समीक्षा करते हुए समय से पोषाहार वितरण के निर्देश दिये। विभागीय कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने सम्भव अभियान में चिन्हित सैम बच्चों की जांच कर आवश्यक दवाइंया ओर उनका अच्छे से फॉलोअप करने के निर्देश दिये गये। साथ ही कुपोषित बच्चों हेतु आंगनघ्वाडी कार्यकत्री को ग्रह भ्रमण बढ़ाने के निर्देश दिए।

 आयोजित बैठक में उपायुक्त स्वतरू रोजगार प्रेम चन्द, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाबर खान, समस्त खंड विकास अधिकारी, समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी व मुख्य सेविका उपस्थित रहीं।

Tags:    

Similar News