नदी में बही श्रद्धालुओं की कार-रेस्क्यू कर चार निकाले- एक की तलाश जारी
जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची राहत टीमों ने रेस्क्यू करते हुए कार के साथ बहे चार लोगों को बाहर निकाल लिया है
भोपाल। कार में सवार होकर नागद्वारी की यात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी नदी में बह गई। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची राहत टीमों ने रेस्क्यू करते हुए कार के साथ बहे चार लोगों को बाहर निकाल लिया है। जबकि पांचवें युवक की तलाश में गोताखोर जुटे हुए हैं।
रविवार को नागद्वारी की यात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं की कार छिंदवाड़ा में कटा नदी में बह गई है, जिस समय यह हादसा हुआ उस समय गाड़ी के भीतर पांच लोग सवार थे।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की राहत टीमों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए कार के साथ नदी में पांच लोगों में से चार लोगों को तलाश करते हुए उनका रेस्क्यू कर लिया है। जबकि पांचवें युवक की तलाश में गोताखोरों द्वारा लगातार नदी के पानी को खंगाला जा रहा है।
उधर रायसेन में नदी में गिरी दादी पोती में से रेस्क्यू टीमों द्वारा महिला के शव को तलाश लिया गया है, जबकि बच्ची की तलाश अभी तक की जा रही है।