बंगलादेशी घुसपैठियों की तलाश में चला झुग्गी झोपड़ियों में अभियान
इस बीच 10 बांग्लादेशियों को वापस भेजने की प्रक्रिया भी पुलिस द्वारा आरंभ कर दी गई है।;
नई दिल्ली। पुलिस ने बांग्लादेशी घुसपैठियों की तलाश के लिए राजधानी की झुग्गी झोपड़ियों में बड़े पैमाने पर अभियान चलाया। इस बीच 10 बांग्लादेशियों को वापस भेजने की प्रक्रिया भी पुलिस द्वारा आरंभ कर दी गई है।
शुक्रवार को पश्चिमी दिल्ली के डीसीपी विचित्रा वीर ने बताया है की राजधानी दिल्ली में बांग्लादेशी घुसपैठियों की मौजूदा जांच के तहत झुग्गी झोपड़ियों में तलाशी अभियान चलाया गया है। उन्होंने बताया है कि रात के समय यह अभियान इसलिए चलाया गया जिससे लोगों की आसानी के साथ जांच की जा सके। क्योंकि आमतौर पर दिन के समय परिवार के सदस्य कम पर रहते हैं। रात को सभी के घर लौटने पर सत्यापन करना आसान हो जाता है।
उन्होंने बताया है कि पुलिस द्वारा पश्चिमी दिल्ली से पकड़े गए 10 बंगला देशियों को वापस भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और अन्य जिले भी इस प्रक्रिया को अंजाम दे रहे हैं।