एन चुनाव के वक्त CAG रिपोर्ट जारी- शराब नीति से लगा 2026 करोड़ का फटका
रिपोर्ट में लाइसेंस जारी करने से लेकर नीतिगत कमियां और नियमों के उल्लंघन को भी उजागर किया गया है।;
नई दिल्ली। राजधानी में हो रहे विधानसभा चुनाव के मौके पर जारी की गई नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की रिपोर्ट में राजधानी दिल्ली में कैंसिल की जा चुकी शराब नीति से सरकारी खजाने को 2000 करोड़ से अधिक का फटका लगने की बात कही गई है।
नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की रिपोर्ट में बड़ा दावा करते हुए कहा गया है कि राजधानी दिल्ली में कैंसिल की जा चुकी शराब नीति से सरकारी खजाने को 2000 करोड रुपए से अधिक का नुकसान हुआ है।
नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की रिपोर्ट लीक होने का दावा करते हुए इंडिया टुडे ने कहा है कि कैग की लीक हुई रिपोर्ट में यह भी उल्लेख किया गया है कि शराब नीति अपने निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने में विफल रही है और इस नीति से आम आदमी पार्टी के नेताओं को कथित तौर पर हासिल हुई रिश्वत से फायदा पहुंचा है।
रिपोर्ट में यह भी उल्लेख किया गया है कि विशेषज्ञ पैनल की सिफारिशों को तत्कालीन डिप्टी चीफ मिनिस्टर मनीष सिसोदिया की अगुवाई वाले मंत्रियों के समूह द्वारा नजर अंदाज कर दिया गया था।
रिपोर्ट में लाइसेंस जारी करने से लेकर नीतिगत कमियां और नियमों के उल्लंघन को भी उजागर किया गया है।
नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की यह रिपोर्ट ऐसे मौके पर लीक हुई है जब राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव की गतिविधियां चल रही है और चुनाव लड़ रहे मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं।