मंत्रिमंडल विस्तार, रावत ने मंत्री पद की शपथ ग्रहण की
उन्हें राज्य में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के एक बड़े चेहरे के तौर पर देखा जाता है।;

भोपाल। मध्यप्रदेश में आज डॉ मोहन यादव के मंत्रिमंडल के विस्तार के तहत श्योपुर जिले के विजयपुर से वरिष्ठ विधायक रामनिवास रावत ने मंत्री पद की शपथ ग्रहण की।
रावत को यहां राजभवन में राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण कराई। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी उपस्थित रहे। रावत वर्ष 2023 में हुए विधानसभा चुनाव में विजयपुर से कांग्रेस से छठवीं बार विधायक चुन कर आए हैं। इसके बाद हालिया लोकसभा चुनाव के दौरान वे कांग्रेस छोड़ कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए।
वे इसके पहले कांग्रेस की प्रदेश इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष और राज्य की पूर्ववर्ती दिग्विजय सिंह सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं। उन्हें राज्य में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के एक बड़े चेहरे के तौर पर देखा जाता है।