1 जुलाई से जिलों में शुरू होगी बसें- अब 1 रुपए में कॉलेज....
सर्विस प्रोवाइडर सिलेक्शन का काम पूरा करने का निर्देश राज्य के जिला अधिकारियों एवं प्राचार्यों को दिया है।
भोपाल। सरकार की ओर से आरंभ की गई एक नई पहल के अंतर्गत राज्य के सभी 55 जनपदों में खुलने वाले पीएम एक्सीलेंस कॉलेज के स्टूडेंट्स अब बसों के माध्यम से रोजाना केवल एक रुपए में कॉलेज पहुंचेंगे। यह किराया महीने के 30 दिन के लिए 30 रुपए निर्धारित किया गया है। कॉलेज प्रबंधन को यह किराया स्टूडेंट द्वारा चुकाना पड़ेगा।
राज्य सरकार के शिक्षा विभाग की ओर से मध्य प्रदेश के सभी 55 जनपदों में खोले जाने वाले पीएम एक्सीलेंस कॉलेज के स्टूडेंट के लिए बसों में आने जाने की एवज में रोजाना 1 रुपए किराए की व्यवस्था की गई है। उच्च शिक्षा विभाग की ओर से 1 जुलाई से शुरू होने वाले पीएम एक्सीलेंस कॉलेज में शिक्षा ग्रहण करने वाले स्टूडेंट्स के लिए यह व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए गए हैं।
शिक्षा विभाग ने राज्य के सभी जनपदों के जिला अधिकारियों एवं पीएम एक्सीलेंस कॉलेज के प्राचार्यों को चिट्ठी भेजकर कहा है कि यह व्यवस्था सभी कॉलेज में शुरू की जानी है और इसे शुरू करने के बदले आने वाले खर्च की भरपाई कॉलेज के जन भागीदारी मद से की जाएगी।
विभाग ने यह निर्देश पीएम एक्सीलेंस कॉलेज खोले जाने के 10 दिन पहले ही जारी करते हुए समय पर इसके टेंडर एवं सर्विस प्रोवाइडर सिलेक्शन का काम पूरा करने का निर्देश राज्य के जिला अधिकारियों एवं प्राचार्यों को दिया है।