हाईटेंशन करंट की चपेट में आई बारातियों से भरी बस- 6 लोग जिंदा जले
दमकल कर्मियों ने बिजली आपूर्ति को बंद कराकर बस में लगी आग को बुझाया।
गाजीपुर। शादी समारोह में शामिल होने के बाद वापस लौट रही बारातियों से भरी बस हादसे का शिकार हो गई है। हाई टेंशन तार की चपेट में आई बारातियों से भरी बस में आग लग गई, जिससे तकरीबन आधा दर्जन लोग बस के भीतर जिंदा ही जल गए। अपुष्ट खबरों के मुताबिक 25 लोग आग में जली बस में हादसे का शिकार हुए हैं। जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक समेत पुलिस एवं प्रशासन के आला अफसर मौके पर पहुंचे हैं। दमकल कर्मियों ने बिजली आपूर्ति को बंद कराकर बस में लगी आग को बुझाया।
सोमवार को जनपद मऊ के कोपागंज से बारात लेकर बस मरदह के महादर धाम पर आ रही थी। इस दौरान कच्चे रास्ते से होती आ रही बस हादसे का शिकार हो बस के भीतर तकरीबन 35 लोग सवार थे। बारातियों से भारी यह बस हाईटेंशन तार की चपेट में आ गई। जिससे बस आग का गोला बन गई। धूं धूं करके जल रही बस से भी भीतर बैठे बारातियों ने उतरकर भागने की कोशिश की। इस दौरान कई लोग बस के भीतर ही फंसे रह गए। जिसके चलते उनकी जिंदा जलकर मौत हो गई।
मिल रही खबरों के मुताबिक 25 लोग हादसे का शिकार हुए हैं। अधिकारियों की ओर से आधा दर्जन लोगों के मरने की बात कही जा रही है। हादसे की जानकारी मिलते ही बिजली विभाग को मामले से अवगत कराया गया। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने हाई टेंशन लाइन में दौड़ रहे करंट को बंद करवाने के बाद आग पर बड़ी मुश्किल से काबू पाया। लेकिन उसे समय तक आग पूरी बस को जलाकर खाक कर चुकी थी।