पुल की रेलिंग तोड़कर नहर में गिरी यात्रियों से भरी बस- मचा कोहराम
यात्रियों को लेकर तेज रफ्तार के साथ जा रही प्राइवेट बस पुल के ऊपर पहुंचते ही अनियंत्रित हो गई और रेलिंग तोड़ते हुए
सिद्धार्थनगर। यात्रियों को लेकर तेज रफ्तार के साथ जा रही प्राइवेट बस पुल के ऊपर पहुंचते ही अनियंत्रित हो गई और रेलिंग तोड़ते हुए नहर के भीतर जा गिरी। मौके पर पहुंची पुलिस और फायर कर्मियों ने रेस्क्यू अभियान शुरू करते हुए बस में फंसे लोगों को निकालना शुरू कर दिया है।
रविवार को वेस्टीज कंपनी के कर्मचारी एक निजी कंपनी की बस में सवार होकर सेमिनार में शामिल होने के लिए गोरखपुर जा रहे थे। जैसे ही फैक्ट्री कर्मियों से भरी यह प्राइवेट बस सिद्धार्थनगर के बांसी खलीलाबाद मार्ग पर स्थित नहर के पुल पर पहुंची तो उसी समय अनियंत्रित हुई बस पुल की रेलिंग को तोड़कर नहर के भीतर जा गिरी। बस के नहर में गिरते ही उसमें सवार तकरीबन आधा सैकड़ा यात्रियों में बुरी तरह से कोहराम मच गया। हादसे को देखकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना देते हुए बस में फंसे लोगों को निकालने में लग गये। इसी बीच पुलिस और फायर कर्मी मौके पर पहुंच गए और रेस्क्यू अभियान शुरू करते हुए मौके पर जमा लोगों की मदद से बस में फंसे लोगों को बाहर निकालना शुरू कर दिया। 20 से भी अधिक घायल कर्मचारियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पुलिस और फायरकर्मियों का रेस्क्यू अभियान अभी तक जारी है।