एक्सप्रेस-वे पर ट्रक से टकराई बस, 6 यात्री हुए घायल
एक्सप्रेस वे पर प्राइवेट स्लीपर बस चलते ट्रक से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हुई है जिसमें 6 यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं।;
फिरोजाबाद। जिले के थाना नसीरपुर क्षेत्र में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर शनिवार सुबह तड़के प्राइवेट स्लीपर बस आगे चलते ट्रक से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई है जिसमें 6 यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
सीओ प्रवीन कुमार तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर नसीरपुर क्षेत्र के माइलस्टोन 56-57 के बीच दिल्ली से कानपुर जाने वाली स्लीपर प्राइवेट बस आगे चल रहे ट्रक से जाकर टकरा गई। संभवत बस चालक को नींद आने के कारण दुर्घटना हुई है।
दुर्घटना की जानकारी मिलते ही थाना पुलिस और यूपीडा की राहत टीम ने मौके पर पहुंचकर घायल यात्रियों को बाहर निकाला। बस में कुल 50 यात्री सवार थे 6 यात्री गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें उपचार के लिए सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया गया है।