कांग्रेस कैंडिडेट की सभा में बरसी गोलियां- बोली पार्टी ऐसे माहौल में..

एक सीट पर 19 अप्रैल को तो दूसरी सीट पर 26 अप्रैल को मतदाताओं द्वारा वोटिंग की जाएगी।

Update: 2024-03-20 07:45 GMT

इंफाल। मतदाताओं के बीच वोट मांगने के लिए सभा कर रहे कांग्रेस उम्मीदवार की बैठक में पहुंचे लोगों ने गोलियां चलानी शुरू कर दी। जिससे सभा में बुरी तरह से भगदड़ मच गई। इस घटना को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने वारदात की निंदा करते हुए कहा है कि अगर इस प्रकार की घटनाएं जारी रहेगी तो राज्य में चुनाव कैसे होंगे?

दरअसल मणिपुर में कांग्रेस की ओर से अपना उम्मीदवार बनाए गए अल्फ्रेड कंगनम ऑथर ने उखरुल के पौरेई शिरुई गांव में कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई थी। इसी दौरान वहां पर पहुंचे कुछ लोगों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी। हालांकि कांग्रेस कैंडिडेट अल्फ्रेड कंगनम को इस गोलीबारी में कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। लेकिन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मेघचंद्र ने घटना की निंदा करते हुए कहा है कि अगर इस प्रकार की घटनाएं जारी रहेगी तो राज्य में किस प्रकार इलेक्शन हो पाएंगे?

उन्होंने कांग्रेस कैंडिडेट की सभा में हुई गोलीबारी के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा है कि पर्याप्त सुरक्षा देना सरकार की जिम्मेदारी है। उल्लेखनीय है कि मणिपुर की दो सीटों पर दो फेज के अंतर्गत इलेक्शन होंगे। एक सीट पर 19 अप्रैल को तो दूसरी सीट पर 26 अप्रैल को मतदाताओं द्वारा वोटिंग की जाएगी।

Tags:    

Similar News