पिस्टल से निकली गोली ले गई आम आदमी पार्टी के MLA की जान

एडीसीपी रमनदीप भुल्लर, एसीपी अक्षय जैन ने भी मौके पर पहुंचकर घटना के संबंध में जांच पड़ताल की।;

Update: 2025-01-11 04:32 GMT

लुधियाना। आम आदमी पार्टी के विधायक की जान पिस्टल से निकली गोली लेकर चली गई है। गोली लगने से घायल हुए विधायक को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां ट्रीटमेंट के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया है।

लुधियाना पश्चिम विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी शुक्रवार की देर रात एक समारोह में हिस्सा लेने के बाद अपने घर पहुंचे थे।

कमरे के भीतर जिस समय विधायक खाना खा रहे थे तो उसी समय उनके कमरे के भीतर से गोली चलने की आवाज आई। विधायक की पत्नी डॉक्टर सुखचैन कौर तुरंत दौड़ धूप करते हुए कमरे में पहुंची जहां विधायक बुरी तरह से लहूलुहान हुए पड़े थे।

अन्य लोगों की मदद से आम आदमी पार्टी के विधायक को तुरंत लुधियाना के डीएमसी अस्पताल में ट्रीटमेंट के लिए ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि जिस समय गोली चलने की यह घटना हुई उस वक्त विधायक अपनी पिस्टल को साफ कर रहे थे।

घटना की जानकारी मिलते ही लुधियाना कमिश्नरेट के पुलिस कमिश्नर कुलदीप चाहल डीएमसी अस्पताल पहुंचे, डीसीपी शुभम अग्रवाल, एडीसीपी रमनदीप भुल्लर, एसीपी अक्षय जैन ने भी मौके पर पहुंचकर घटना के संबंध में जांच पड़ताल की।Full View

Tags:    

Similar News