सोमनाथ मंदिर के पास नो धार्मिक ढांचों पर एक साथ चले बुलडोजर

यह धार्मिक ढांचे प्रभास पाटन में सरकारी जमीन पर बने हुए थे।

Update: 2024-09-29 09:48 GMT

गांधीनगर। सोमनाथ जनपद के सोमनाथ मंदिर के पास प्रशासन की ओर से की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत अल्पसंख्यक समुदाय के 9 धार्मिक ढांचों पर एक साथ बुलडोजर चलाते हुए उन्हें जमींदोज कर दिया गया है। यह धार्मिक ढांचे प्रभास पाटन में सरकारी जमीन पर बने हुए थे।

प्रशासन की ओर से सोमनाथ जनपद के प्रभास पाटन में भारी फोर्स के साथ की गई बुलडोजर कार्यवाही के अंतर्गत सोमनाथ मंदिर के पास स्थित नो धार्मिक ढांचों पर बुलडोजर चलाया गया है। 1400 पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में तकरीबन 12 घंटे तक चली इस बुलडोजर कार्यवाही के अंतर्गत 320 करोड रुपए की जमीन खाली कराई गई है।

इस दौरान इकट्ठा हुई भीड ने जब बुलडोजर कार्यवाही में अड़ंगा डालने की कोशिश की तो आगे बढ़ रही भीड़ को खदेड़ने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा। पुलिस ने बुलडोजर कार्यवाही का विरोध कर रहे 135 लोगों को फिलहाल हिरासत में लिया है।

बताया जा रहा है कि कार्यवाही से पहले संबंधित लोगों को नोटिस जारी करते हुए जगह खाली करने का समय दिया गया था, इसके बाद भी जब ढांचे को खाली नहीं किया गया तो समयावधि गुजर जाने के बाद पुलिस ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए भिड़िया जीआईडीसी सर्कल और शंकर सर्कल के बीच 5 किलोमीटर की सड़क को ब्लॉक कर दिया। प्रशासन ने अभियान को सफलता के मुकाम तक पहुंचाने के लिए 35 अर्थ मूवर्स, 52 ट्रैक्टर और 10 ट्रक तैनात किए थे। कार्यवाही के दौरान तीन पुलिस अधीक्षक, चार पुलिस उपाधीक्षक, 12 इंस्पेक्टर, 24 सब इंस्पेक्टर, अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट, उप मंडल मजिस्ट्रेट और कार्यपालक मजिस्ट्रेट मौजूद थे।Full View

Tags:    

Similar News