टूटा कहर-तेज आवाज के साथ गिरी आसमानी बिजली-3 किसानों की मौत
भारी गड़गड़ाहट के साथ गिरी आसमानी बिजली धान की फसल रोप रहे 3 किसानों की जिंदगी को अपने साथ लेकर उड़ गई।;
फिरोजाबाद। भारी गड़गड़ाहट के साथ गिरी आसमानी बिजली धान की फसल रोप रहे 3 किसानों की जिंदगी को अपने साथ लेकर उड़ गई। आसमानी बिजली की चपेट में आकर लगभग 40 बकरियां और 2 भैंस तथा एक गाय भी मौत का शिकार हो गई है। प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुट रहे हैं।
रविवार को फिरोजाबाद क्षेत्र में मेघा जमकर बरस रहे थे। मानसून की बारिश में जमकर बरस रहे बादलों के बीच झमाझम पानी के दौरान आसमानी बिजली धान की फसल रोप रहे नगला चाट निवासी 60 वर्षीय अमर सिंह पुत्र जगन्नाथ के ऊपर गिरी और वह पलक झपकते ही उसके प्राण पखेरू लेकर उड़ गई। उधर नगला उम्र गांव में भी आसमानी बिजली भारी आवाज के साथ गिरकर 2 किसानों की जिंदगी अपने साथ लेकर चली गई।
मकराना क्षेत्र में हुई आकाशीय बिजली गिरने की एक अन्य घटना में एक पशु पालक की लगभग 40 बकरियां, दो भैंस और एक गाय भी आकाशीय बिजली की चपेट में आकर मौत का शिकार हुई। आकाशीय बिजली गिरने की घटनाओं में 3 किसानों की जान चली जाने के बाद प्रशासनिक अधिकारी राहत और बचाव कर्मियों को साथ लेकर गांव में पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल करते हुए पुलिस की मदद से मृतकों के शव कब्जे में लेकर भिजवाए। गौरतलब है कि मौसम लगातार अपनी करवट बदल रहा है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जहां गर्मी से लोगों की जान निकल जाने के हालात बन रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ पूर्वी उत्तर प्रदेश में जमकर बरस रहे मेघा लोगों की प्राकृतिक आपदा में जान जाने का कारण बन रहे हैं।