तेज बहाव की वजह से धंसा पुल- भ्रष्टाचार पर टिके 7 खंभों ने छोड़ी जगह
एहतियात बरतते हुए पुल के ऊपर से आवागमन पूरी तरह से रोक दिया गया है और पुल के दोनों तरफ बेरीकेडिंग कर दी गई है।
नई दिल्ली। पानी के तेज बहाव की वजह से बिहार में एक और पुल भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है। सात खंभों द्वारा अपनी जगह छोड़ दिए जाने की वजह से पुल नीचे की तरफ धंस गया है। एहतियात बरतते हुए पुल के ऊपर से आवागमन पूरी तरह से रोक दिया गया है और पुल के दोनों तरफ बेरीकेडिंग कर दी गई है।
शनिवार को बिहार के जमुई में बरनार नदी पर बना सोने-चुरहेत काजवे पुल अचानक से नीचे धंस गया है। नदी के भीतर आए पानी के तेज बहाव की वजह से पुल के तीन से 10 नंबर तक के पिलर क्षतिग्रस्त होकर जमीन में खिसक गए हैं। पुल के धंसते ही इलाके में हड़कंप मच गया है।
पुल धंसने की खबर सुनते ही इलाके के लोग बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए और प्रशासन को इस मामले की जानकारी दी। मौके पर पहुंचे प्रशासनिक एवं पुलिस अफसरों ने पुल के ऊपर से आवागमन पर रोक लगाते हुए दोनों तरफ बेरीकेडिंग करा दी है।
नदी के पुल के ऊपर से आवागमन ठप होने की वजह से कई गांव के लोगों का संपर्क शहर से पूरी तरह टूट गया है और जरूरतमंद लोंगो को अब लंबा रास्ता तय करते हुए अपने गंतव्य को जाना पड रहा है।
उल्लेखनीय है कि बिहार में पिछले दिनों भी पुल धंसने की कई घटनाएं हो चुकी है। माना जा रहा है कि पुल निर्माण के दौरान तय किए गए मानको का पालन नहीं किया गया था जिसके चलते पुल धंसने की घटनाएं लगातार सामने आ रही है।