परीक्षा में सेंध- टीचर भर्ती परीक्षा का पेपर लीक- एग्जाम किया कैंसिल
सेवा आयोग की ओर से कराई जा रही सेकंड ग्रेड टीचर भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने की वजह से एग्जाम निरस्त कर दिया गया है।
नई दिल्ली। लोक सेवा आयोग की ओर से कराई जा रही सेकंड ग्रेड टीचर भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने की वजह से एग्जाम निरस्त कर दिया गया है। परीक्षा शुरू होने से पहले ही सामान्य ज्ञान का पेपर लीक होने की वजह से परीक्षा स्थगित किए जाने से अभ्यर्थियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा है।
शनिवार को राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा सेकंड ग्रेड टीचर भर्ती परीक्षा को निरस्त कर दिया गया है। परीक्षा आज सवेरे 9.00 बजे निर्धारित किए गए सेंटरो पर होनी थी। आरपीएससी के उप सचिव ने जानकारी देते हुए बताया है कि उदयपुर में सामान्य ज्ञान का पेपर लीक होने की वजह से सेकंड ग्रेड टीचर भर्ती परीक्षा को स्थगित किया गया है। दूसरी पारी की परीक्षा में आयोग द्वारा कोई फेरबदल नहीं किया गया है। राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से 21 दिसंबर से लेकर 27 दिसंबर तक सेकंड ग्रेड टीचर भर्ती परीक्षा का आयोजन कराया जा रहा है। सेकंड ग्रेड टीचर भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के मामले में उदयपुर पुलिस द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए 40 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है इनमें आज होने वाली परीक्षा में शामिल होने वाले कुछ अभ्यर्थी भी शामिल हैं। पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने बताया है कि हिरासत में लिए गए लोगों से गहनता के साथ पूछताछ की जा रही है।