ब्लू रंग के बैग में रखा है बम- इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मचा हड़कंप

अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बम रखे होने की सूचना से चारों तरफ हड़कंप मच गया।;

Update: 2023-09-24 11:49 GMT

मुंबई। अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बम रखे होने की सूचना से चारों तरफ हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही आनन-फानन में एयरपोर्ट पहुंची मुंबई पुलिस और बम स्क्वायड ने पूरे एयरपोर्ट की तलाशी ली। मुंबई पुलिस अब फोन करने वाले व्यक्ति की खोजबीन कर रही है।

रविवार को मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बम रखे होने की सूचना मिलने के बाद चारों तरफ हड़कंप मच गया। फोन कॉल करते हुए एक व्यक्ति ने एयरपोर्ट प्रबंधन को बताया कि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर ब्लू रंग के बैग में बम रखा हुआ है।

यह बात पता चलते ही मुंबई पुलिस बम स्क्वॉड की टीम को साथ लेकर एयरपोर्ट पर पहुंची और हवाई अड्डे पर मौजूद यात्रियों को सुरक्षा बरतने की हिदायत देते हुए तलाशी अभियान शुरू किया। पुलिस और बम स्क्वॉड के दस्ते ने एयरपोर्ट के चप्पे चप्पे को गंभीरता के साथ छान डाला। लेकिन कहीं भी नीले रंग का बैग रखा हुआ दिखाई नहीं दिया। एयरपोर्ट की पूरी छानबीन के बाद बम रखे होने का दावा झूठा ही निकला। मुंबई पुलिस अब फोन करके ब्लू रंग के बैग में बम रखे होने की सूचना देने वाले शख्स की तलाश कर रही है।

Full View

Tags:    

Similar News