मस्जिद के भीतर हुआ ब्लास्ट- अंदरूनी हिस्से को पहुंचा नुकसान

घटना स्थल की गहराई से छानबीन करने के दौरान वहां से अनेक साक्ष्य इकट्ठा किए हैं।;

Update: 2025-03-30 11:01 GMT

बीड। जनपद के अर्ध मसला गांव में स्थित मस्जिद के भीतर ब्लास्ट होने से चारों तरफ बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई। विस्फोट से मस्जिद के अंदरूनी हिस्से को नुकसान पहुंचने की सूचना पर दौडी पुलिस ने गांव में डेरा डाल लिया है।

रविवार को महाराष्ट्र के बीड जनपद की जिओ राय तहसील के अर्ध मसला गांव में मस्जिद के भीतर हुई ब्लॉस्ट की घटना से चारों तरफ बुरी तरह से हड़कंप मच गया।

स्थानीय लोगों से मिली सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दौड़ धूप करते हुए इस सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए एक व्यक्ति के पास से पुलिस को जिलेटिन की छड़े भी मिली है उसी से मस्जिद में विस्फोट हुआ था।

मस्जिद में हुए विस्फोट की सूचना मिलने के बाद बम डिटेक्शन एवं डिस्पोजल स्क्वायड के साथ फॉरेंसिक साइंसेज की टीम भी मौके पर पहुंची और घटना स्थल की गहराई से छानबीन करने के दौरान वहां से अनेक साक्ष्य इकट्ठा किए हैं।

बताया जा रहा है कि विस्फोट से मस्जिद के अंदरूनी हिस्से को नुकसान पहुंचा है। घटना के कारण गांव में बने तनाव को देखते हुए कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अधिकारियों द्वारा गांव में भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है।Full View

Tags:    

Similar News