पुलिया निर्माण को लेकर धरने पर बैठे बीजेपी MLA- बोले जनता के बीच...

10 महीने का समय गुजर जाने के बावजूद पुलिया का निर्माण नहीं होने से नाराज हुए बीजेपी एमएलए धरने पर बैठ गए।

Update: 2023-09-03 09:15 GMT

उन्नाव। 10 महीने का समय गुजर जाने के बावजूद पुलिया का निर्माण नहीं होने से नाराज हुए बीजेपी एमएलए धरने पर बैठ गए। बोले 10 महीने हो गए हैं, सिचाई विभाग से इलाके में एक पुलिया तक नहीं बनी है। जनता के बीच अब मैं कैसे वोट मांगने के लिए जाऊंगा। भारतीय जनता पार्टी के विधायक आशुतोष शुक्ला ने सिंचाई विभाग के अफसर को रूपपुर- जोरावरपुरा मार्ग पर स्थित पुलिया के क्षतिग्रस्त होने की बाबत 10 महीने पहले बताया था। विभाग के अधिकारी कह रहे हैं कि पुलिया बन चुकी है।

विधायक को जब पता चला कि उनकी डिमांड के मुताबिक सिंचाई विभाग के अफसरों द्वारा पुलिया का निर्माण नहीं कराया गया है तो उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता शैलेंद्र कुमार सिंह से फोन के माध्यम से बातचीत की और कहा कि क्षतिग्रस्त पुलिया को तुरंत बनवाया जाए। उन्होंने कहा कि यह उनके विभाग में नहीं आती है। 15 दिन बाद जब उन्हें बताया गया तो उन्होंने कहा कि हां यह हमारे विभाग के अंतर्गत ही है।


विधायक ने बताया कि आज जब मैं रास्ते से गुजर रहा था तो मैंने अधिशासी अभियंता को फोन किया तो बताया कि पुलिया बन रही है। लेकिन विधायक को जब मौके पर काम होता नहीं मिला तो वह वहीं जमीन पर धरना देकर बैठ गए और अफसर को खरी खोटी सुनाई। एमएलए ने कहा कि अगले दिनों लोकसभा के चुनाव होने वाले हैं। अफसर इलाके में एक अदद छोटी सी पुलिया का निर्माण नहीं कर पाए हैं ऐसे हालातो में मैं कैसे वोट मांगने जनता के बीच जाऊंगा।Full View

Tags:    

Similar News