बोर्ड बैठक में अफसरों की गैर मौजूदगी पर भाजपा विधायक का हंगामा

ऐसी महत्वपूर्ण बैठक में अधिकारियों का अनुपस्थित रहना उनकी अफसर शाही की मनमानी को दर्शाता है।;

Update: 2025-01-25 11:18 GMT

बुलंदशहर। आहूत की गई जिला पंचायत की बोर्ड बैठक में अनुपस्थित रहे अधिकारियों की गैर मौजूदगी पर भारतीय जनता पार्टी के विधायक ने जमकर हंगामा करते हुए अफसरशाही की मनमानी पर कड़ी आपत्ति जताई और गैर हाजिर अधिकारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

शनिवार को जिला पंचायत के अध्यक्ष डॉक्टर अतुल तेवतिया की अध्यक्षता में वर्ष 2025- 26 के लिए 72 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का प्रस्ताव पारित करने के लिए बोर्ड बैठक बुलाई गई थी।

अपर मुख्य अधिकारी धर्मजीत त्रिपाठी ने बताया कि पारित किए गए प्रस्ताव में उल्लेखित राशि से जिले के गांव में इंटरलॉकिंग, नाला निर्माण, सीसी रोड, काली सड़क और खड़ंजा जैसे बुनियादी विकास कार्य कराए जाएंगे।

जिला पंचायत की बोर्ड बैठक में उपस्थित हुए भाजपा विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति के बावजूद बड़ी संख्या में अधिकारियों की अनुपस्थिति पर गहरी नाराजगी जताते हुए कहा है कि जिला पंचायत की बोर्ड बैठक जिले के विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। ऐसी महत्वपूर्ण बैठक में अधिकारियों का अनुपस्थित रहना उनकी अफसर शाही की मनमानी को दर्शाता है।

अपर मुख्य अधिकारी त्रिपाठी ने स्पष्ट किया कि कुछ अधिकारियों ने अपने प्रतिनिधि भेजे थे, लेकिन विधायक की आपत्ति के बाद अनुपस्थित रहे अधिकारियों को अब नोटिस जारी किया जा रहा है।

बोर्ड बैठक में सांसद डॉक्टर भोला सिंह, विधायक संजय शर्मा, देवेंद्र लोधी, सुनील चरोरा सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।Full View

Tags:    

Similar News