BJP पार्षद ने बेलगाम अफसरशाही की उतारी आरती चढ़ाया गुड देसी घी

इस दौरान अधिकारी दफ्तर में कुर्सियां छोड़कर मौके से भाग खड़े हुए।

Update: 2024-07-10 12:32 GMT

कानपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के अधिकारियों की लापरवाही को उजागर करने के लिए अफसरशाही से पूरी तरह परेशान हो चुकी भाजपा पार्षद ने अधिकारियों की आरती उतारी और गंदे पानी की सप्लाई से परेशान पार्षद ने अधिकारियों को गुड एवं देसी घी चढाया। इस दौरान अधिकारी दफ्तर में कुर्सियां छोड़कर मौके से भाग खड़े हुए।

दरअसल कानपुर नगर निगम की पार्षद शालू कनौजिया कई मर्तबा जलकल विभाग के अधिकारियों से उनके इलाके में हो रही गंदे पानी की सप्लाई को लेकर शिकायत कर चुकी थी। वार्ड 14 से पार्षद शालू कनौजिया की शिकायत पर जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो आज उन्होंने अनोखा प्रदर्शन करते हुए जलकल दफ्तर में पहुंचकर अधिकारियों की आरती उतारी और देसी घी एवं गुड समर्पित कर उनकी पूजा की। इस दौरान भाजपा पार्षद ने अधिकारियों पर 101 रुपए की दक्षिणा भी चढ़ाई। पार्षद ने कहा कि महापौर से भी इस मामले की शिकायत की जाएगी।

पार्षद के इस अनोखे प्रदर्शन से अपनी लापरवाही को लेकर शर्म से पानी पानी हुए अधिशासी अभियंता समेत अन्य अधिकारी तथा बाबू कुर्सियां छोड़कर अपने दफ्तर से भाग गए। पार्षद ने अधिकारियों की खाली कुर्सियों की आरती उतारी और अफसरों की मेज पर गुड एवं देसी घी रख दिया।

Tags:    

Similar News