नाले में आए उफान में बहा बाईक सवार युवक लापता - बाईक मिली

पुलिस, प्रशासन और नगर निगम की टीमें नाले के पानी में बहे युवक को तलाशने में जुटी हुई है।

Update: 2024-07-12 04:42 GMT

हल्द्वानी। एकाएक हुई भारी बारिश से नाले में आये तूफ़ान में युवक बाइक समेत बह गया। तलाश किए जाने पर युवक की बाइक तो नाले में पड़ी मिल गई है, लेकिन युवक का कोई पता नहीं चल सका है। पुलिस, प्रशासन और नगर निगम की टीमें नाले के पानी में बहे युवक को तलाशने में जुटी हुई है। हल्द्वानी के दमुआढूंगा से लगे भधयूनी के जंगल में एकाएक हुई भारी मानसूनी बारिश की वजह से कलसिया और देवकली नाले में उफान आ गया।

इस दौरान जीएसटी भवन गाठगोदाम में गुजर रहा बाइक सवार युवक नाले में आए उफान के पानी में बाइक समेत बह गया। तलाश किए जाने पर तकरीबन 300 मीटर आगे नाले में बहे युवक की बाइक मिली है, लेकिन युवक का अभी तक कोई पता नहीं चल सका है। यह हादसा उस समय हुआ जब बृहस्पतिवार की देर रात हुई बारिश के बाद दोनों नालों में उफान आ गया। देखते ही देखते नालों ने विकराल रूप धारण कर लिया।

सूचना मिलने के बाद सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई, एसडीएम परितोष वर्मा को नितिन लोहानी सहित निगम के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मनोज कांडपाल नगर निगम की टीम के साथ रात भर युवक को तलाशने में लग रहे हैं। उधर काठगोदाम के बद्रीपुरा में 10 घरों के भीतर पानी भर जाने के बाद प्रशासन की ओर से इलाके के घरों को खाली कराया गया है।

Tags:    

Similar News