UP के छात्रों के लिए बड़ी खबर- इस दिन तक करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन
माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा के लिए पंजीकरण की तिथि में बढ़ोतरी कर दी गई है।
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा के लिए पंजीकरण की तिथि में बढ़ोतरी कर दी गई है। यूपी बोर्ड ने तिथि बढ़ाने का प्रस्ताव शासन को भेजा था। मिली स्वीकृति के बाद बढ़ाई गई तिथि के अंतर्गत अब 100 रूपये विलंब शुल्क के साथ विद्यार्थी फीस जमा कराकर 10 अक्टूबर तक ऑनलाइन फॉर्म अपलोड करा सकते हैं। रविवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड ने वर्ष 2023 की 10वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों के पंजीकरण की तिथि को बढ़ाने का ऐलान किया है। शासन से मिली स्वीकृति के बाद बढ़ाई गई तिथि के अंतर्गत अब विद्यार्थी परिषद की वेबसाइट पर 10 अक्टूबर तक अपने फार्म अपलोड करा सकते हैं।
बोर्ड सचिव दिव्य कांत शुक्ला की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक यूपी बोर्ड की 10वीं एवं 12वीं के विद्यार्थी अब 100 रूपये विलंब शुल्क के साथ परीक्षा शुल्क चालान के माध्यम से कोषागार में जमा करा सकते हैं। इसके बाद परीक्षा शुल्क की सूचना तथा शैक्षिक विवरण परिषद की वेबसाइट पर 10 अक्टूबर तक ऑनलाइन अपलोड किया जा सकता है स्कूलों के प्रिंसिपल 15 अक्टूबर तक पंजीकृत हुए अभ्यर्थियों की फोटोयुक्त नामावली एवं कोष पत्र की एक प्रति परिषद के कार्यालय को भेजने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक के दफ्तर में जमा करा सकते हैं।