हाथरस हादसे में बड़ी कार्यवाही- 20 सेवादार अरेस्ट- मुख्य सेवादार की...
अपने भगोड़े बाबा की तरह फरार चल रहे मुख्य सेवादार की तलाश में पुलिस छापा मार कार्यवाही कर रही है।
हाथरस। भोले बाबा के सत्संग के दौरान मची भगदड़ में 123 लोगों की मौत के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए अब 20 लोगों को गिरफ्तार किया है। अरेस्ट किए गए सेवादारों से पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है। अपने भगोड़े बाबा की तरह फरार चल रहे मुख्य सेवादार की तलाश में पुलिस छापा मार कार्यवाही कर रही है।
बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से हाथरस में भोले बाबा के दौरान मची भगदड़ में हुए दर्दनाक हादसे में 123 लोगों की मौत के मामले को लेकर सख्त रुख अख्तियार किया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर घटना के दो दिन बाद हरकत में आई पुलिस ने भगोड़े बाबा नारायण साकार हरि उर्फ भोले बाबा के भी सेवादारों को गिरफ्तार किया है। अरेस्ट किए गए इन सेवादारों से पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है।
हाथरस पुलिस ने मुख्यमंत्री की नाराजगी के बाद सात टीमों का गठन किया है। गठित की गई पुलिस की टीमें मुख्य सेवादार देव प्रकाश मधुकर की तलाश कर रही है जो नामजद किए गए व्यक्तियों में अकेला शामिल है।। अंडरग्राउंड हुए नारायण साकार हरि उर्फ भोले बाबा अभी तक पुलिस के हाथ नहीं लग पाया है। भगोड़े बाबा की तरह उसका मुख्य सेवादार देव प्रकाश मधुकर भी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस लगातार दौड़ धूप कर रही है।
उल्लेखनीय है कि इस पूरे मामले को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त रुख अख्तियार किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर गृह विभाग की ओर से बुधवार की देर शाम हाईकोर्ट के सेवानिवृत न्यायाधीश बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वितीय की अध्यक्षता में तीन सदस्य जांच आयोग का गठन कर दिया गया है। आयोग का मुख्यालय लखनऊ में निर्धारित करते हुए 2 महीने के भीतर जांच पूरी करते हुए आयोग द्वारा सरकार को रिपोर्ट देनी होगी।