CBI का बड़ा एक्शन- रिश्वतखोर पोस्ट मास्टर व इंस्पेक्टर को किया गिरफ्तार
पहले पब्लिक रिलेशन इंस्पेक्टर को दबोचा और उसके बाद सीनियर पोस्ट मास्टर को गिरफ्तार कर लिया।;
आगरा। सीबीआई की ओर से की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत मुख्य डाकघर के सीनियर पोस्ट मास्टर एवं पब्लिक रिलेशन इंस्पेक्टर को छापा मार कार्यवाही करते हुए रिश्वत लेते समय रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। विभागीय कार्यवाही से राहत देने के बदले में सीनियर पोस्ट मास्टर एवं इंस्पेक्टर ने पीड़ित से 50000 रुपए की रिश्वत मांगी थी।
आगरा के मुख्य डाकघर में तैनात सीनियर पोस्ट मास्टर देवेंद्र कुमार एवं पब्लिक रिलेशन इंस्पेक्टर राजीव दुबे पीड़ित की शिकायत पर सीबीआई द्वारा बिछाए गए जाल में बुरी तरह से फंस गए हैं।
ताज नगरी आगरा के प्रताप पुरा स्थित डाकघर में काम करने वाले एक कर्मचारी द्वारा सीबीआई से की गई शिकायत में बताया था कि 2024 की 25 अप्रैल को उसका तबादला प्रधान डाकघर से आगरा फोर्ट स्थित प्रधान दफ्तर में कर दिया गया था।
इस दौरान उसके खिलाफ एक विभागीय कार्यवाही जांच भी लंबित थी। कर्मचारी का आरोप है कि मुख्य डाकघर के सीनियर पोस्ट मास्टर देवेंद्र कुमार और पब्लिक रिलेशन इंस्पेक्टर राजीव दुबे ने अवैध रूप से उसे रूपयों की डिमांड की थी।
शिकायत मिलने के बाद सीबीआई की ओर से बिछाए गए जाल के तहत रिश्वत की रकम लेकर शिकायतकर्ता को पब्लिक रिलेशन इंस्पेक्टर के पास भेजा गया। जैसे ही शिकायतकर्ता ने उसे 20000 रुपए दिए वैसे ही पहले से फील्डिंग सजाये बैठी सीबीआई ने पहले पब्लिक रिलेशन इंस्पेक्टर को दबोचा और उसके बाद सीनियर पोस्ट मास्टर को गिरफ्तार कर लिया।