भून रहे थे भुटटा- उड़ी चिंगारी- जिंदा जल गए 6 मासूम- मचा हाहाकार

खेलने के दौरान भुटटा भूनते समय उड़ी चिंगारी घर में जा गिरी। जिससे धीरे धीरे सुलगने के थोड़ी ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।

Update: 2021-03-30 10:08 GMT

पटना। खेलने के दौरान भुटटा भूनते समय उड़ी चिंगारी घर में जा गिरी। जिससे धीरे धीरे सुलगने के थोड़ी ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की चपेट में आकर भाई-बहन समेत 6 बच्चे जिंदा जल गए। सूचना पर पहुंचे फायरकर्मियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और जिंदा जले मासूमों के शवों को बाहर निकाला।

मंगलवार की दोपहर अररिया जनपद के पलासी प्रखंड के कबैया गांव में भाई-बहन समेत 6 बालक फूंस से बने घर के भीतर छिपकर भुटटा भून रहे थे इसी दौरान उड़ी चिंगारी से घर में आग लग गई। जिसने थोड़ी ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया। आग की लपटें देखकर आसपास के लोग मौके की तरफ दौड़े। लेकिन आग ने उन्हें भीतर फंसे आधा दर्जन बच्चों को बाहर निकालने का मौका नहीं दिया। जब तक बच्चों का शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचते सभी आग में जिंदा जल गए थे। आग लगने की इस घटना में किसी भी बच्चे को तमाम प्रयासों के बाद बचाया नहीं जा सका है। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मची हुई है और लोगों की भीड़ उमड-उमड कर मौके पर पहुंच रही है। आग में जिंदा जलकर मरने वालों में यूनुस का 5 वर्षीय बेटा अशरफ और 3 वर्षीय बेटी गुलनाज, मंजूर का 6 वर्षीय बेटा दिलबर, फारुख का 4 वर्षीय बेटा बरकत, मरकश का 5 वर्षी बेटा अली हसन और मतीन का 5 वर्षीय बेटा खुशनिहार शामिल है। घटना को लेकर ग्रामीणों का कहना है कि आग लगने की यह घटना बच्चों के खेलने के दौरान घटित हुई है।

गौरतलब है कि बीती 15 मार्च को भी बिहार के अररिया से सटे जनपद किशनगंज में भी घर में आग लगने से एक ही परिवार के 5 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई थी। आग लगने के दौरान गैस सिलेंडर फटने से एक ही परिवार के गृह स्वामी और 4 बच्चे जिंदा जल गए थे। मरने वालों में दो बेटियां भी शामिल थी। गैस सिलेंडर का धमाका इतना जोरदार था कि घटनास्थल पर शव तक क्षत-विक्षत हो गए थे।


Tags:    

Similar News