हो जाईये सावधान! पोर्न साईट की सर्च, तो खैर नहीं- आईपी एड्रेस होगा ट्रेक
यूपी पुलिस की 1090 सेवा ने नई योजना बनाई है। इसके तहत अगर कोई भी यूजर पोर्न या किसी तरह की अश्लील सामग्री को सर्च करेगा।
नई दिल्ली। यूपी पुलिस की 1090 सेवा ने नई योजना बनाई है। इसके तहत अगर कोई भी यूजर पोर्न या किसी तरह की अश्लील सामग्री को सर्च करेगा, तो उसका आईपी एड्रेस ट्रेक कर लिया जायेगा। इसके अलावा यदि कोई युवती को अश्लील मैसेज या फोटो भेजेगा, तो 1090 उसका भी आईपी एड्रेस ट्रेक करेगा और उसे चेतावनी भरा मैसेज भेजा जायेगा। यदि फिर भी वह नहीं मानता है, तो कार्रवाई की जायेगी।
खबर यह नहीं है कि यह योजना शुरू होगी, वरन इस योजना के तहत कार्रवाई शुरू हो चुकी है और एक यूजर को पुलिस की तरफ से चेतावनी भरा मैसेज भी भेजा गया है। जिस व्यक्ति को यह चेतावनी भरा मैसेज भेजा गया है, उसको भेजे गये मैसेज का स्क्रीन शाॅट भी सोशल मीडिया पर डाला गया है। इस मैसेज में लिखा है कि इंटरनेट यूजर (यूजर का नाम), उत्तर प्रदेश पुलिस 1090 आपको अश्लील पोर्न वीडियो देखने के अपराध में पूर्व सूचित करती है। अगली बार अश्लील वीडियो देखने पर चेतावनी देने के बजाय कानूनी कार्यवाही की जाएगी। देखते ही देखते यह स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
एडीजी लखनऊ 1090 नीरा रावत ने बताया कि इंटरनेट के एनालिटिक्स को स्टडी करने के लिए ओओएमपीएच नाम की एक कंपनी से काॅन्टेक्ट किया गया है। कंपनी इस बात पर नजर रखेगी कि इंटरनेट से क्या सर्च किया जा रहा है। अगर कोई व्यक्ति इंटरनेट पर अश्लीलता देखता है, तो उसके संकेत एनालिटिक्स टीम को मिल जाएंगे। टीम उसके बारे में 1090 टीम को बता देगी। 1090 की टीम उस व्यक्ति को ऐसी सामग्री से सचेत रहने के लिए जागरूकता के मैसेज भेजेगी। ऐसा करने से अपराध की शुरुआत पर ही रोक लगाई जा सकेगी। उन्होंने बताया कि इस पूरी योजना का नाम 'हमारी सुरक्षा' दिया गया है। इस योजना के तहत प्रदेश के सभी इंटरनेट यूजर तक पहुंचने का टारगेट रखा गया है।
सूबे में करीब 11.6 करोड़ इंटरनेट यूजर्स हैं, जिनमे 16 से 64 साल के यूजर के 67 प्रतिशत, ग्रामीण इलाकों में 69 प्रतिशत हैं। मुख्य रूप से वह सभी लोग 1090 के टारगेट में हैं। महिलाओं की फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम आईडी पर सुरक्षा से संबंधित मैसेज और युवकों को चेतावनी भरा मैसेज भेजा जाएगा।