BDC को मिलेगा ग्राम प्रधान की तरह अधिकार -मोती सिंह

मनरेगा के तहत विकास कार्यों में क्षेत्र पंचायत सदस्यों की प्रधान की तरह सहभागिता हो

Update: 2021-07-20 17:30 GMT

जौनपुर । उत्तर प्रदेश के ग्राम विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह ने कहा है कि अभी तक क्षेत्र पंचायत सदस्यों की भूमिका सिर्फ प्रमुख चुनाव के लिए मतदाता के रूप में होती रही है लेकिन अब उन्हें ग्राम प्रधान की तरह अधिकार दिए जाएंगे। सरकार इस विषय पर काम कर रही है।

सिंह ने मंगलवार को मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र पंचायत प्रमुख के शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि उनका प्रयास है कि मनरेगा के तहत विकास कार्यों में क्षेत्र पंचायत सदस्यों की प्रधान की तरह सहभागिता हो। क्षेत्र पंचायत सदस्यों के दायित्वों का दायरा बढ़ाया जाना चाहिए। उनका मंत्रालय इस दिशा में विचार-विमर्श कर रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस विषय पर बातचीत कर क्षेत्र पंचायत सदस्यों का अधिकार क्षेत्र बढ़ाया जाएगा।

उन्होंने मुंगराबादशाहपुर के प्रत्येक क्षेत्र पंचायत सदस्य को एक पशु शेड देने की घोषणा की। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ल को निर्देश दिया कि वह क्षेत्र पंचायत सदस्यों के प्रस्ताव पर उनके क्षेत्र में पशु शेड का निर्माण कराएं। क्षेत्र पंचायत प्रमुख सत्येंद्र सिंह फंटू को नसीहत देते हुए कहा कि इस क्षेत्र की जनता की सेवा में सदैव जुटे रहना। जनता ने उन्हे प्रमुख चुनकर उनके पिता पूर्व विधायक व लंबे समय तक ब्लाक प्रमुख रहे विनोद कुमार सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की है।

वार्ता

Tags:    

Similar News