वीरू के शादी से इनकार पर मोबाइल टावर पर चढ़ी बसंती- हाई वोल्टेज ड्रामा

पुलिस ने प्रेमी के लिए बवाल काटने वाली लड़की को फिलहाल अभिरक्षा में ले रखा है।

Update: 2024-05-21 10:11 GMT

अंबेडकर नगर। प्रेमी द्वारा शादी करने से इनकार किए जाने पर बुरी तरह से आहत हुई लड़की बसंती बनते हुए अपने प्रेमी को पाने के लिए मोबाइल के टावर पर चढ़ गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घंटों की मशक्कत के बाद टावर पर चढ़ी लड़की को नीचे उतारते हुए हाई वोल्टेज ड्रामा का अंत किया। पुलिस ने प्रेमी के लिए बवाल काटने वाली लड़की को फिलहाल अभिरक्षा में ले रखा है।

मंगलवार को जहांगीरगंज थाना क्षेत्र में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उस समय बुरी तरह से हड़कंप मच गया , जब अस्पताल की बराबर में स्थित एक निजी दूरसंचार कंपनी के टावर पर अपने वीरु को पाने के लिए बसंती बनी लड़की ने चढ़कर हाई वोल्टेज ड्रामा कर दिया।

युवती के मोबाइल टावर पर चढ़ने की सूचना सभासद बाल गोविंद त्रिपाठी द्वारा इंस्पेक्टर अतुल श्रीवास्तव को दिए जाने के बाद थानेदार फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे। इसी बीच बसंती बनी लड़की के मोबाइल टावर पर चढ़कर प्रेमी से शादी करने की जिद की बात जंगल की आग की तरह इलाके में फैल गई, जिसके चलते मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई‌। सूचना मिलने के बाद इंस्पेक्टर अतुल कुमार श्रीवास्तव तथा सीओ शिव राम बहादुर सिंह फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और लड़की से बातचीत करने का प्रयास किया।

लेकिन लड़की के मोबाइल टावर पर चढ़े होने की वजह से बातचीत संभव नहीं हो सकी, जिसके चलते लाउडस्पीकर के माध्यम से मोबाइल नंबर देकर लड़की को बात करने के लिए कहा गया। लड़की ने बातचीत करते हुए पुलिस अधिकारियों को बताया कि उसका ऊंचेपुर गांव के रहने वाले उत्तम निषाद के साथ पिछले काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा है। लेकिन अब उसने उसके साथ शादी करने से मना कर दिया है। इतना कहते ही लड़की अपने प्रेमी के साथ शादी कराए जाने की जिद पर अड गई। पुलिस अधिकारियों ने युवक से शादी करने का आश्वासन देते हुए उसे किसी तरह नीचे उतरने को राजी किया। लड़की के टावर से उतरते ही पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पुलिस का कहना है कि युवक और युवती के परिजनों को थाने पर बुलाया गया है, दोनों पक्षों से वार्ता करने के बाद लड़की को उसके परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा।

Tags:    

Similar News