SC से बोले बालकृष्ण- मीलॉर्ड माफ कीजिए आगे से नहीं दिखाएंगे विज्ञापन
सुप्रीम कोर्ट से गुमराह करने वाले भ्रामक दवा विज्ञापन देने के लिए बगैर किसी शर्त के माफी मांगी है।
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट की कड़ी फटकार लगते ही पतंजलि आयुर्वेद और उसके एमडी आचार्य बालकृष्ण की घिग्घी बंध गई। सुप्रीम कोर्ट से बिना शर्त माफी मांगते हुए पतंजलि आयुर्वेद एवं महाप्रबंधक आचार्य बालकृष्ण कहा है कि आगे से गुमराह करने वाले भ्रामक दवा के विज्ञापन नहीं दिखाएंगे।
बृहस्पतिवार को पतंजलि आयुर्वेद की ओर से गुमराह करने वाले दवा विज्ञापन मामले को लेकर अपनी गलती के लिए माफी मांगी गई है। पतंजलि आयुर्वेद एवं उसके महाप्रबंधक आचार्य बालकृष्ण ने सुप्रीम कोर्ट से गुमराह करने वाले भ्रामक दवा विज्ञापन देने के लिए बगैर किसी शर्त के माफी मांगी है।
सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किए गए माफीनामें में पतंजलि आयुर्वेद एवं आचार्य बालकृष्ण की ओर से वादा किया गया है कि विज्ञापन को फिर से कभी प्रकाशित नहीं किया जाएगा। इस मामले को लेकर आचार्य बालकृष्ण का कहना है कि पतंजलि आयुर्वेद के मीडिया विभाग को सुप्रीम कोर्ट के आदेश की जानकारी नहीं थी। उन्होंने अपनी सफाई देते हुए कहा है कि विज्ञापन देने का उद्देश्य नागरिकों को पतंजलि के उत्पाद का उपभोग करके स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रोत्साहित करना था।
उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा पतंजलि आयुर्वेद के गुमराह करने वाले दवा विज्ञापनों को लेकर स्वामी रामदेव एवं पतंजलि के एमडी आचार्य बालकृष्ण को अदालत में आगामी 2 अप्रैल को पेश होने को कहा है।