अहीर रेजीमेंट की मांग को लेकर गुरुग्राम में राजमार्ग जाम करने की कोशिश
आरोप लगाया कि अहीर रेजीमेंट की मांग कई सालों से लंबित है, जिसके लिए जंतर-मंतर पर भी प्रदर्शन हो चुके हैं।
गुरुग्राम। हरियाणा के गुरुग्राम में राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 48 दिल्ली-जयपुर पर गांव खेड़की दौला के पास बने टोल बूथ पर अहीर रेजीमेंट की मांग को लेकर पुलिस और प्रदर्शनकारियों में झड़प हुई। सुबह से ही अहीर समुदाय के युवा बुलेट मोटरसाइकिल और अन्य दोपहिया वाहनों पर आकर जमा होने लगे। पुलिस के प्रदर्शनकारियों को हाइवे जाम करने से रोकने की कोशिश में कहासुनी और झड़प हुई। पुलिस के अनुसार प्रदर्शनकारियों ने पथराव भी किया जिसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को पकड़कर बसों में बैठाना शुरू किया।
प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि अहीर रेजीमेंट की मांग कई सालों से लंबित है, जिसके लिए जंतर-मंतर पर भी प्रदर्शन हो चुके हैं। उल्लेखनीय है कि हाल में जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने यहां एक सभा में बोला था कि अहीर रेजिमेंट तो पहले ही बन जानी चाहिए थी और किसान भाइयों को जात-पात भूलकर एकजुटता दिखानी चाहिए।