हत्या के आरोपी को पकडने गई पुलिस टीम पर हमला- SHO और ASI घायल

हत्या के आरोपियों को पकड़ने गयी पुलिस टीम पर जानलेवा हमला किया गया।

Update: 2021-06-29 17:53 GMT

अलवर । राजस्थान के अलवर जिले में किशनगढ़बास क्षेत्र में हत्या के आरोपियों को पकड़ने गयी पुलिस टीम पर आज शाम को जानलेवा हमला किया गया जिसमें थानाधिकारी जितेन्द्र नावरिया एवं एएसआई राजाराम गंभीर रूप से घायल हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार करीब तीन माह पहले चुनावी रंजिश को लेकर हुए झगड़े में क्षेत्र के दाईका गांव में एक महिला की हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड में कुछ मुल्जिम फरार चल रहे हैं। पुलिस को मंगलवार शाम को सूचना मिली कि इस हत्याकांड के मुल्जिम किशनगढ़बास के बख्तला गांव में अपने रिश्तेदार रिटायर्ड पुलिस एएसआई रहमुदीन के घर छिपे हुए हैं। इस पर तिजारा एसएचओ जितेन्द्र नावरिया ने शाम करीब छह बजे बगथला गांव में रिटायर्ड एएसआई रहमुदीन के घर दबिश दी।

पुलिस की अचानक दबिश देखकर रिटायर्ड एएसआई के पुत्रों सहित परिवार के अन्य पुरुष और महिलाएं एकत्रित हो गए तथा घर के चैक में ही पुलिस के साथ गाली-गलौज करने लगे। इसके बाद करीब 15 लोगों ने पुलिस टीम पर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में एसएचओ और एएसआई राजाराम के सिर में गंभीर चोट आई। उनके सिर से खून बहने लगा। मुल्जिमों ने दबिश में शामिल अन्य तीन पुलिसकर्मियों में महबूब, नटवर और लोकेश के साथ भी मारपीट की। इसके बाद मुल्जिम वहां से फरार हो गए।

पुलिस टीम पर हमले की सूचना मिलने के बाद एएसपी अरुण माच्या ने भारी पुलिस बल के साथ बगथला गांव में दबिश दी। हमले घायल एसएचओ और एएसआई को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। घटना की जानकारी मिलते ही भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी भी किशनगढ़बास थाने पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी ली।

पुलिस ने बगथला गांव में दबिश कार्रवाई कर पुलिस टीम पर हमले के मामले में तीन जनों को डिटेन कर लिया तथा हमले में शामिल शेष मुल्जिम पहाड़ों में चढ़ गए और वहां छिप गए। घायल पुलिस अधिकारियों को मेडिकल करा हमलावरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

गौरतलब है कि एक दिन पहले बदमाशों ने क्यूआरटी के जवान को गोली मारी जिससे वह घायल हो गया था।

वार्ता

Tags:    

Similar News