आर्मी कैंप पर हमला- एनकाउंटर में पांच आतंकी हुए ढेर- दो जवानों का...

आर्मी और पुलिस ने फरार हुए आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।;

Update: 2024-07-07 05:27 GMT
आर्मी कैंप पर हमला- एनकाउंटर में पांच आतंकी हुए ढेर- दो जवानों का...
  • whatsapp icon

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में लगातार सुरक्षा बलों की आतंकियों के साथ मुठभेड़ चल रही है, इस एनकाउंटर में अभी तक पांच आतंकवादी आर्मी की गोलियों का निशान बन चुके हैं। इस दौरान दो जवानों ने भी अपना बलिदान दिया है। अभी कई आतंकियों के छिपे होने की आशंका है, जिसके चलते सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है।

रविवार को जम्मू कश्मीर के कुलगाम में लगातार आर्मी आतंकवादियों से लोहा लेते हुए उनका मुकाबला कर उन्हें ठिकाने लगाने में लगी हुई है। मुदरघम एवं चिनिगाम फ्रीसल में हुए एनकाउंटर में अभी तक पांच आतंकवादी मारे जा चुके हैं।

एनकाउंटर के दौरान शनिवार की दोपहर एक जवान आतंकियों से मुकाबला करते हुए शहीद हो गया था, जबकि कुलगाम के चीनी गांव फ्रीसल में भी एक जवान को अपना बलिदान देना पड़ा है।

दूसरी तरफ जम्मू कश्मीर के राजौरी जनपद के मंजाकोट इलाके में रविवार की सवेरे आतंकियों ने आर्मी कैंप पर हमला कर दिया। इस अटैक में एक जवान घायल हो गया है। जवानों की ओर से मोर्चा संभालने के बाद की गई जवाबी कार्यवाही के चलते आतंकी घने जंगल के रास्ते भाग गए हैं। आर्मी और पुलिस ने फरार हुए आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।Full View

Tags:    

Similar News