अतीक के बेटों ने हाई कोर्ट से लगाई गुहार- जान को है खतरा

दोनों ने कचहरी आने में अपनी जान का खतरा बताया है।

Update: 2023-10-14 09:37 GMT

प्रयागराज। बाहुबली नेता और माफिया रहे अतीक अहमद के बेटों ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपनी पेशी की अपील की है। दोनों ने कचहरी आने में अपनी जान का खतरा बताया है।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेता और माफिया रहे अतीक अहमद के बेटे उमर अहमद जहां लखनऊ की जेल में बंद है वही अली अहमद प्रयागराज की नैनी जेल में बंद है। दोनों ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में एक याचिका दाखिल कर सुरक्षा की मांग की। याचिका में दोनों ने दलील दी की कचहरी आने-जाने में उनकी जान को खतरा है इसलिए उनकी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ही पेशी कराई जाए।

उमर अहमद की याचिका पर न्यायमूर्ति अंजनी कुमार मिश्रा और विवेक कुमार सिंह की खंडपीठ सुनवाई कर रही है तो अली अहमद की याचिका पर न्यायाधीश विवेक बिरला तथा विनोद की खड़ंपीठ सुनवाई कर रही है। इसके साथ ही नैनी जेल में बंद अतीक अहमद के बेटे अली अहमद ने अपने पिता अतीक अहमद और चाचा अशरफ की हत्या की वजह से जेल बदलने की मांग भी की है।

Full View

Tags:    

Similar News