विधानसभा चुनाव की आहट- EC आज कर रहा प्रेस कॉन्फ्रेंस- J&K समेत इन 4...
भारत निर्वाचन आयोग दोपहर बाद अपराहन तकरीबन 3:00 बजे प्रेस कांफ्रेंस करने जा रहा है।
नई दिल्ली। इलेक्शन कमिशन आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रहा है। दोपहर बाद अपराह्न 3:00 बजे होने वाली इलेक्शन कमिशन की प्रेस कॉन्फ्रेंस में जम्मू कश्मीर के साथ हरियाणा, महाराष्ट्र और झारखंड में इलेक्शन के ऐलान के आसार लगाए जा रहे हैं।
शुक्रवार को भारत निर्वाचन आयोग दोपहर बाद अपराहन तकरीबन 3:00 बजे प्रेस कांफ्रेंस करने जा रहा है। इलेक्शन कमिशन की ओर से आज की जाने वाली प्रेस वार्ता में जम्मू कश्मीर समेत चार राज्यों में इलेक्शन की तारीखों के एलान की उम्मीद की जा रही है।
हरियाणा, महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभाओं का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है, जिसके चलते इन राज्यों में अगले दिनों चुनाव होने हैं। उधर जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटाने के बाद अभी तक विधानसभा के चुनाव नहीं हुए हैं।
जम्मू कश्मीर में जिस तरह से सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करने के लिए चुनाव आयोग द्वारा 14 अगस्त को केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला के साथ बैठक की गई थी, उसके चलते जम्मू कश्मीर के साथ हरियाणा, महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव के ऐलान की उम्मीदें की जा रही है।