गाड़ियों की चेकिंग कर रहे ARTO की टीम पर हमला- जान बचाकर...
उन्होंने हुंकार भरी है कि आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी;
आगरा। नेशनल हाईवे पर डग्गामार वाहनों की चेकिंग कर रहे एआरटीओ के प्रवर्तन दल की टीम पर दबंगों ने हमला बोलते हुए उनकी सरकारी गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी। प्रवर्तन दल के सिपाही पर तमंचा तानते हुए उसे जान से मारने की धमकी दी गई। अधिकारियों ने मौके से भाग कर किसी तरह अपनी जान बचाई। इस दौरान हमलावर एआरटीओ की गाड़ी में रखा चलानी प्रिंटर लेकर मौके से फरार हो गए हैं।
यात्री कर अधिकारी शिवकुमार मिश्र अपनी टीम को साथ लेकर आगरा कानपुर हाईवे पर कुबेरपुर स्थित इनर रिंग रोड इंटरचेंज के पास डग्गामार वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान एक डग्गामार वाहन का चालक अपनी गाड़ी में सवारियां बैठा रहा था।।
यात्री कर अधिकारी जब यात्रियों से बात कर रहे थे तभी उनकी टीम पर दबंगों ने हमला बोल दिया। लाठी डंडे लेकर मौके पर पहुंचे दबंग एआरटीओ के सिपाही के साथ मारपीट करने लगे। इस दौरान एआरटीओ की सरकारी गाड़ी में भी हमलावरों द्वारा तोड़फोड़ की गई। गाड़ी में बैठे दूसरे सिपाही अनुराग त्रिवेदी को भी नीचे उतारकर दबंगों द्वारा लाठी डंडों से पीटा गया।।
परिवहन विभाग के अधिकारी और उनकी टीम ने किसी तरह मौके से भागकर अपनी जान बचाई। इस दौरान मारपीट करने के आरोपी उनकी गाड़ी से चलानी प्रिंटर भी निकाल कर फरार हो गए। इंस्पेक्टर विजय विक्रम ने बताया है कि यात्रीकर अधिकारी की तहरीर पर अनिल, रवि, जयप्रकाश, अजीत तथा कई अन्य के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 332, 353, 379, 427 तथा 506 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने हुंकार भरी है कि आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी