व्यापारी से 5 लाख की रंगदारी मांगने वाला गिरफ्तार
व्यापारी से पांच लाख रुपये की रंगदारी की मांग करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
प्रतापगढ़ । उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जिले कोहड़ौर इलाके में व्यापारी से पांच लाख रुपये की रंगदारी की मांग करने वाले आरोपी को आज गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पुलिस प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोहड़ौर निवासी कारोबारी श्याम बाबू जायसवाल ने कल थाने पर सूचना दी थी कि शाम करीब पौने पांच बजे उसके भतीजे अनुभव जायसवाल के मोबाइल फोन पर धमकी भरा फोन आया था और उसने पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी , रंगदारी न देने पर अंजाम भुगतने को तैयार रहने को कहा। इस सम्बन्ध में थाना कोहड़ौर पर अभियोग पंजीकृत करा दिया किया था।
उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में टीमें गठित कर घटना के खुलासे और अभियुक्तों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में आज उपनिरीक्षक श्याम बिहारी सिंह पुलिस बल के साथ इलाके में चेकिंग कर रहे थे। उसी दौरान मुखबिर की सूचना पर मकूनपुर नहर पटरी से रंगदारी मांगने वाले आरोपी करिस्ता गांव निवासी आनन्द मोहन मिश्र उर्फ महात्मा को गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से घटना से सम्बन्धित मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया है।
पूछताछ पर गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि वह नशे का आदी है और नशे की लत को पूरा करने के लिए उसने कल पार्किंग में खड़े ट्रक से एक मोबाइल फोन चोरी किया था, जिसे बेंचकर नशा पूरा करता। उसी समय उसके दिमाग में आया कि कस्बा कोहड़ौर निवासी व्यवसाई स्व0 अशर्फीलाल के दो पुत्र श्याम सुन्दर व श्याम मूरत जिनकी 2018 में बदमाशों द्वारा रंगदारी की रकम न देने पर हत्या कर दी गयी थी, अभी तक उनका परिवार काफी डरा व सहमा हुआ है जिनसे पुनः धमकी देकर रंगदारी मांगी जाय तो हो सकता है डर से वे लोग उसे पैसा दे दें। यही सोचकर उसने मोबाइल फोन से सिम निकालकर दूसरे फोन में लगा कर श्यामबाबू जायसवाल के भतीजे अनुभव जायसवाल को काल कर पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया।
वार्ता