सेना का माइक्रो एयरक्राफ्ट हुआ क्रैश- महिला पुरुष पायलट सुरक्षित

घटना की सूचना मिलते ही बोधगया में सेना के ट्रेनिंग अकादमी के अफसर तुरंत मौके पर पहुंचे।;

Update: 2024-03-05 04:46 GMT

नई दिल्ली। सेना का माइक्रो एयरक्राफ्ट क्रैश होने के बाद खेत में जाकर गिर गया। गनीमत इस बात की रही है कि एयर क्राफ्ट में सवार महिला और पुरुष पायलट पूरी तरह से सुरक्षित है।

मंगलवार को बिहार के बोधगया के बगदाहा में हुए हादसे में सेना का माइक्रो एयरक्राफ्ट क्रैश होकर एक खेत में जाकर गिर गया। घटना की सूचना मिलते ही बोधगया में सेना के ट्रेनिंग अकादमी के अफसर तुरंत मौके पर पहुंचे।

सेना के अफसरों की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि हादसे का शिकार हुए माइक्रो एयरक्राफ्ट में तकनीकी खराबी आ गई थी। जिसके कारण एयरक्राफ्ट के क्रैश होने का यह हादसा हुआ है।Full View

उल्लेखनीय है कि सेना में माइक्रो एयरक्राफ्ट का इस्तेमाल ट्रेनिंग के लिए किया जाता है और एयरक्राफ्ट की डिजाइन इस तरीके से की जाती है कि हादसा होने पर किसी तरह की अनहोनी के चलते जान माल का नुकसान नहीं हो। इसी के चलते एयरक्राफ्ट में सवार दोनों पायलट महिला पुरुष सुरक्षित है।

Tags:    

Similar News