सेना का माइक्रो एयरक्राफ्ट हुआ क्रैश- महिला पुरुष पायलट सुरक्षित
घटना की सूचना मिलते ही बोधगया में सेना के ट्रेनिंग अकादमी के अफसर तुरंत मौके पर पहुंचे।;
नई दिल्ली। सेना का माइक्रो एयरक्राफ्ट क्रैश होने के बाद खेत में जाकर गिर गया। गनीमत इस बात की रही है कि एयर क्राफ्ट में सवार महिला और पुरुष पायलट पूरी तरह से सुरक्षित है।
मंगलवार को बिहार के बोधगया के बगदाहा में हुए हादसे में सेना का माइक्रो एयरक्राफ्ट क्रैश होकर एक खेत में जाकर गिर गया। घटना की सूचना मिलते ही बोधगया में सेना के ट्रेनिंग अकादमी के अफसर तुरंत मौके पर पहुंचे।
सेना के अफसरों की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि हादसे का शिकार हुए माइक्रो एयरक्राफ्ट में तकनीकी खराबी आ गई थी। जिसके कारण एयरक्राफ्ट के क्रैश होने का यह हादसा हुआ है।
उल्लेखनीय है कि सेना में माइक्रो एयरक्राफ्ट का इस्तेमाल ट्रेनिंग के लिए किया जाता है और एयरक्राफ्ट की डिजाइन इस तरीके से की जाती है कि हादसा होने पर किसी तरह की अनहोनी के चलते जान माल का नुकसान नहीं हो। इसी के चलते एयरक्राफ्ट में सवार दोनों पायलट महिला पुरुष सुरक्षित है।