कठुआ में सेना एवं आतंकियों का आमना सामना- चार पांच आतंकी....
कठुआ जनपद के जुठाना इलाके में चार-पांच आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी।;
जम्मू। सुरक्षाबलों का एक बार फिर से आतंकवादियों के साथ आमना सामना हो गया है। कठुआ जनपद में चल रही मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेरकर ऑपरेशन आतंकी सफाया शुरू किया है।
बृहस्पतिवार को जम्मू कश्मीर के कठुआ जनपद में आतंकवादियों के साथ चल रही मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है। यह मुठभेड़ उस समय शुरू हुई जब सुरक्षा बलों को कठुआ जनपद के जुठाना इलाके में चार-पांच आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी।
मौके पर पहुंचे सुरक्षा बलों ने आतंकियों की तलाश के लिए जैसे ही सर्च ऑपरेशन शुरू किया वैसे ही वहां पर आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी।
जानकारी मिल रही है कि सुरक्षा बलों ने चार-पांच आतंकियों को चारों तरफ से घेर रखा है जिसके चलते दोनों पक्षों के बीच फायरिंग हो रही है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले कठुआ के हीरा नगर सेक्टर में आतंकवादियों के साथ सोमवार को सुरक्षा बलों की मुठभेड़ हुई थी। इस दौरान आतंकियों ने एक बच्ची और उसके माता-पिता को पकड़कर अपनी ढाल बना लिया था। लेकिन तीनों किसी तरह आतंकियों के चंगुल से बचकर भाग निकले थे।
इस दौरान बच्ची भी मामूली चोट आने से घायल हो गई थी। इसी का फायदा उठाकर आतंकी मौके से भाग निकले थे।