एनिमल फीड ने एक करोड़ पेड लगाने का लिया संकल्प

एक गैर सरकारी संगठन एनिमल फीड द्वारा मिराज ग्रुप के सहयोग से एक करोड़ पेड़ लगाये जायेंगे।

Update: 2024-08-02 06:22 GMT

उदयपुर। राजस्थान में उदयपुर स्थित एक गैर सरकारी संगठन एनिमल फीड द्वारा मिराज ग्रुप के सहयोग से एक करोड़ पेड़ लगाये जायेंगे।

उदयपुर एनिमल फीड ने प्राकृतिक संतुलन को बनाये रखने पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य के साथ यह महत्वाकांक्षी वृक्षारोपण अभियान शुरू किया है, जिसमें उदयपुर और नाथद्वारा के बीच के शुष्क क्षेत्रों में हरियाली बढ़ाने और पर्यावरण संतुलन बनाlये रखने के लिये एक करोड़ पेड़ लगाने का संकल्प लिया गया है। समूह ने प्राप्त किये हुये पांच करोड़ बीज और पौधों में से 2.7 करोड़ बीज और 65000 पौधे पहले ही लगाये जा चुके हैं।

इसके साथ ही एनिमल फीड के आठ साइकिल चालक उदयपुर से दिल्ली तक एक उल्लेखनीय यात्रा पर निकले हैं, ताकि वृक्षारोपण अभियान के साथ-साथ पशु क्रूरता के खिलाफ जागरूकता फैलाई जा सके। मिराज ग्रुप एनजीओ को 20,000 बीज और पौधे प्रदान करके और साइकिल चालकों को वृक्षारोपण अभियान में साथ देने और सहायता करने के लिए एक कार भी उपलब्ध करवाई है।

इस साइकिल दल के 15 अगस्त को दिल्ली पहुंचने की उम्मीद है, जहां वे 15 दिनों की अपनी यात्रा का समापन इंडिया गेट, दिल्ली में करेंगे। ये साइकिल चालक लगभग 50 स्कूलों के साथ मिलकर छात्रों को इस वृक्षारोपण गतिविधि में शामिल करेंगे और उन्हें पशु क्रूरता के बारे में शिक्षित करेंगे।

Tags:    

Similar News