टिकट नहीं मिलने से ख़फ़ा अमीर महिला का BJP के खिलाफ जंग का ऐलान
मगर स्थानीय लोगों के मिले अपार प्यार एवं विश्वास को देखकर अब मैं जरूर चुनाव लडूंगी।
चंडीगढ़। भारतीय जनता पार्टी की ओर से हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर टिकट नहीं दिए जाने से बुरी तरह आहत हुई देश की चौथी सबसे अमीर महिला ने भगवा पार्टी के खिलाफ खुली जंग का एलान करते हुए बीजेपी से बगावत कर दी है। बीजेपी के खिलाफ बगावत पर उतरी चौथी सबसे अमीर महिला ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है।
बृहस्पतिवार को देश की चौथी सबसे अमीर महिला के तौर पर विख्यात सावित्री जिंदल ने कहा है कि मैं अब भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्य नहीं रही हूं और मैं राजधानी दिल्ली से यहां पर चलकर इलेक्शन नहीं लड़ने की जानकारी देने के लिए आई थी। मगर स्थानीय लोगों के मिले अपार प्यार एवं विश्वास को देखकर अब मैं जरूर चुनाव लडूंगी।
उल्लेखनीय है कि हिसार विधानसभा सीट से निर्दलीय इलेक्शन लड़ने का ऐलान करने वाली सावित्री जिंदल मशहूर उद्योगपति एवं कुरुक्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के सांसद नवीन जिंदल की माता है। अब निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव मैदान में उतरने के बाद सावित्री जिंदल का मुकाबला भाजपा के मंत्री डॉक्टर कमल गुप्ता से होगा।
गौरतलब कि भारतीय जनता पार्टी की ओर से बुधवार को हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर 90 विधानसभा सीटों में से 67 विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवारों की सूची जारी की थी, जिसमें हिसार विधानसभा सीट से सावित्री जिंदल का नाम नहीं देखकर उनके समर्थक बुरी तरह से भडक उठे थे और बृहस्पतिवार की सवेरे ही वह जिंदल हाउस पहुंचकर हंगामा करने लगे।। उन्होंने डिमांड उठाई है कि सावित्री जिंदल चुनाव मैदान में उतरकर निर्दलीय इलेक्शन लड़े।