केंद्र से नाराज किसान ने शंभू बॉर्डर पर गटक लिया जहर- हालत गंभीर
तकरीबन चार दिन बाद उसकी पटियाला के राजेंद्र हॉस्पिटल में मौत हो गई थी।;
चंडीगढ़। शंभू बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों से केंद्र सरकार द्वारा अभी तक बातचीत नहीं किए जाने से नाराज हुए किसान ने सल्फास का सेवन कर लिया है। अस्पताल में भर्ती कराएं गये किसान की हालत गंभीर होना बताई जा रही है। किसान के जहर खाने को लेकर अन्य में हड़कंप मचा हुआ है।
बृहस्पतिवार को शंभू बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन में शामिल होने के लिए पहुंचे तारांतरण जिले के पहूविंड के रहने वाले 55 वर्षीय किसान रेशम सिंह ने लंगर स्थल के पास सल्फास का सेवन कर लिया।
जैसे ही आंदोलन कर रहे अन्य किसानों को रेशम सिंह के जहर खाने का पता चला वैसे ही मौके पर पहुंचे किसानों द्वारा उसे प्राथमिक सहायता दी गई।
तुरंत रेशम सिंह को लेकर किसान अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों द्वारा रेशम सिंह का इलाज किया जा रहा है। अस्पताल में एडमिट कराए गए किसान की हालत फिलहाल गंभीर होना बताई जा रही है।
उल्लेखनीय है कि रेशम सिंह से पहले 14 दिसंबर को किसान रणजोध सिंह ने सल्फास का सेवन कर लिया था, वह उस दिन किसानों को दिल्ली कूच नहीं करने देने से नाराज था।
तकरीबन चार दिन बाद उसकी पटियाला के राजेंद्र हॉस्पिटल में मौत हो गई थी।