घेर की दीवार गिरने से बुर्जुग की मौत बालिका घायल
दुर्घटना में कलावती नामक वृद्ध महिला की मृत्यु हो गई थी जबकि दूसरे की हालत आज भी गंभीर बनी हुई है।
बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर के एक गांव में घेर की दीवार गिरने से मलबे में दबकर एक वृद्ध की मौत हो गयी है जबकि बालिका गंभीर रूप से घायल है। पुलिस ने मृतक वृद्ध के शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया है जबकि उसकी आठ साल की पोती का इलाज चल रहा है हालांकि उसकी हालत भी गंभीर है।
जिलाधिकारी सीपी सिंह ने बताया कि निरंतर होने वाली रिमझिम बारिश के दौरान डिबाई तहसील क्षेत्र के गांव पोखरपुर में बीती देर रात घेर की दीवार अचानक भरभरा कर गिर गई जिस कारण वहां सो रहे 70 वर्षीय जीवाराम एवं उनकी 8 वर्षीय मासूम पोती मलबे में दब गए। घटना के बाद ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर बच्ची को मलबे से निकाल लिया जबकि जीवाराम की मौके पर ही मौत हो गई ।
गंभीर रूप से घायल बच्ची को अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है एसडीएम डिबाई समेत तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे।
गौरतलब है कि जनपद में लगातार एक सप्ताह से हो रही भारी बारिश के कारण गत दो दिन पूर्व भी कस्बा व थाना छतारी क्षेत्र के गांव नाई नगला और सालाबाद में दो मकान भरभरा कर गिर गऐ थे। दुर्घटना में कलावती नामक वृद्ध महिला की मृत्यु हो गई थी जबकि दूसरे की हालत आज भी गंभीर बनी हुई है।