रावण दहन करते ही पुतले में हुआ धमाका- बाल बाल बचे मंत्री

राज्य मंत्री तथा अन्य लोग तुरंत ही पीछे हट गए और वह हादसे की चपेट में आने से बाल बाल बच गए।

Update: 2023-10-25 09:28 GMT

वाराणसी। विजयदशमी के मौके पर आयोजित किए गए रावण दहन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे योगी सरकार के राज्य मंत्री ने जैसे ही पुतले को आग लगाई, वैसे ही उसमें जोरदार धमाका हुआ। राज्य मंत्री तथा अन्य लोग तुरंत ही पीछे हट गए और वह हादसे की चपेट में आने से बाल बाल बच गए।

वाराणसी के मालदैया चौराहे पर विजयदशमी के मौके पर मंगलवार को रावण, मेघनाथ एवं कुंभकरण का पुतला दहन का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। राम रावण युद्ध को देखने के लिए बड़ी संख्या में इलाके के लोग आयोजन में शामिल होने के लिए पहुंचे थे।


आयोजकों की और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के राज्य मंत्री रविंद्र जायसवाल को मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया था। रामलीला के रंगमंच पर हो रही राम रावण युद्ध की लीला के दौरान जब मुख्य अतिथि राज्य मंत्री रविंद्र जायसवाल पुतले में आग लगाने के लिए अन्य लोगों के साथ मौके पर पहुंचे तो जैसे ही राज्य मंत्री ने रावण के पुतले में आग लगाई, वैसे ही उसके भीतर जोरदार धमाका हुआ। अचानक से हुए इस घटनाक्रम से बचने के लिए राज्य मंत्री समेत अन्य सभी लोग पीछे की तरफ हट गए और वह बाल बाल बच गए।

Full View

Tags:    

Similar News