मुसलमानों के विरोध के बीच फोर्स के साथ मंदिर खुलवाने पहुंची मेयर

खुलवाएं गए मंदिरों में मूर्तियां मिल रही है, लेकिन वह खंडित हो चुकी है।;

Update: 2025-01-06 11:20 GMT

कानपुर। मुसलमानों द्वारा जताई गई आपत्ति के बाद भी मेयर ने मुस्लिम क्षेत्रों में बंद पड़े मंदिरों को खोलने के अभियान को जारी रखते हुए दशकों से बंद पड़े तीन मंदिरों को खुलवाया है। जिनकी हालत बेहद जीर्ण शीर्ण होना पाई गई है।

सोमवार को कानपुर नगर निगम की मेयर प्रमिला पांडे पांच थानों की पुलिस और पीएसी फोर्स को साथ लेकर महानगर के बैकनगंज पहुंची और वहां पर दशको से बंद पड़े तीन मंदिरों को खुलवाया।

भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच खुलवाए गए तीनों मंदिर बेहद खस्ता हालत में मिले हैं। देखे जाने पर मंदिर के भीतर भगवान हनुमान की मूर्ति खंडित हुई मिली है।

इस मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए मेयर प्रमिला पांडे ने बताया है कि आज फोर्स की मदद से खुलवाए गए तीनों मंदिरों की स्थिति बेहद जीर्ण शीर्ण हुई मिली है।   हालात ऐसे हैं कि मंदिरों से शिवलिंग तक गायब हो चुके हैं।

उन्होंने कहा है कि मंदिरों की साफ सफाई कराते हुए अब इन सभी को सुरक्षित किया जाएगा। मंदिर खुलवाने के दौरान फोर्स के साथ एडीसीपी सेंट्रल राजेश श्रीवास्तव भी मौके पर मौजूद रहे हैं।Full View

Tags:    

Similar News