सात लाख की रिश्वत लेते सब इंजीनियर चढ़ा लोकायुक्त पुलिस के हत्थे

आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है।

Update: 2022-11-03 06:52 GMT

पन्ना, मध्यप्रदेश के पन्ना में लोकायुक्त पुलिस ने सात लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए लोक निर्माण विभाग के एक सब इंजीनियर को रंगे हाथों पकड़ लिया।

लोकायुक्त पुलिस सागर की टीम ने कल देर शाम कार्यपालन यंत्री, लोक निर्माण विभाग, पन्ना संभाग के कार्यालय में ये कार्रवाई की। बताया गया है कि निर्माणाधीन सड़क का मूल्यांकन एवं लंबित बिल का भुगतान करवाने के एवज में ठेकेदार भरत मिलन पांडेय से उपयंत्री मनोज रिछारिया ने ये रिश्वत मांगी थी।

सूत्रों ने बताया कि कल देर शाम फरियादी ठेकेदार ने लोक निर्माण विभाग कार्यालय पहुंचकर वहां मौजूद उपयंत्री मनोज रिछारिया को रिश्वत के रूप में नकद राशि और चेक सौंपे। इस दौरान आसपास तैनात लोकायुक्त पुलिस की टीम ने ठेकेदार का इशारा मिलते ही कार्यालय में दबिश दे कर उपयंत्री को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

कार्रवाई का नेतृत्व करने वाले लोकायुक्त पुलिस सागर डीएसपी राजेश खेड़े ने बताया कि उपयंत्री मनोज रिछारिया के कब्जे से 500-500 के नोटों की दो गड्डी नकदी 1 लाख रुपए, यूनियन बैंक के चार लाख और दो लाख रुपए के दो चेक, इस प्रकार कुल राशि सात लाख रुपए की रिश्वत के रूप में जब्त की गई है। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है।

Tags:    

Similar News