पियक्कड़ों के लिए अलर्ट- कर ले इंतजाम- इस समय तक ठेके रहेंगे बंद

जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि इस बंदी के लिए अनुज्ञापियो को किसी भी प्रकार का प्रतिफल देय नहीं होगा।;

Update: 2025-03-13 05:19 GMT

मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने रंगों के त्यौहार दुल्हैंडी के मौके पर जनपद की देसी एवं विदेशी दारू के साथ बियर आदि के ठेके बंद रखने के निर्देश दिए हैं।

जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने एक परिपत्र जारी करके बताया है कि जनपद मुजफ्फरनगर में रंगों का त्यौहार दुल्हैंडी 14 मार्च को मनाया जाएगा। जिसके चलते हिंदू समुदाय के लोगों में रंगों का हर्षोल्लास रहेगा।

जिलाधिकारी ने जिले में शांति व्यवस्था के हित में आबकारी अधिनियम की धारा 59 में निहित प्राविधानों के अंतर्गत प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए जनपद की समस्त आबकारी दुकानों तथा देशी शराब एवं विदेशी मदिरा तथा बियर एवं मॉडल शॉप के फुटकर अनुज्ञापनों तथा थोक अनुज्ञापनों यथा सी. एल.-2, एफ.एल.-2/2बी, भांग की थोक एवं फुटकर अनुज्ञापनों, एफ.एल.-6/7 बार अनुज्ञापन तथा एफ.एल.-16/17 अनुज्ञापन एफ.एल.-39/40/41 एवं एम.ए.-2 व 4 थोक एवं फुटकर दुकानों को बंद रखने के आदेश दिए हैं।

उन्होंने कहा है कि जनपद की सभी दुकानों को 14 मार्च की शाम 5:00 के बाद ही खोला जा सकेगा। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि इस बंदी के लिए अनुज्ञापियो को किसी भी प्रकार का प्रतिफल देय नहीं होगा।Full View

Tags:    

Similar News