गाजीपुर पहुंचे अखिलेश यादव ने मुख्तार अंसारी को दी श्रद्धांजलि- कब्र..
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने परिजनों से बातचीत कर मुख्तार अंसारी को श्रद्धांजलि दी।
गाजीपुर। बांदा जेल में हार्ट अटैक की वजह से मौत का शिकार बने माफिया मुख्तार अंसारी के पैतृक गांव पहुंचे सपा मुखिया अखिलेश यादव ने परिजनों से बातचीत कर मुख्तार अंसारी को श्रद्धांजलि दी।
रविवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव अपने सहयोगियों के साथ बांदा जेल में बंद रहने के दौरान पड़े हार्ट अटैक की वजह से मरे माफिया मुख्तार अंसारी के पैतृक गांव मोहम्मदाबाद स्थित उनके आवास पर पहुंचे गांव में पहुंचे।
अखिलेश यादव ने मुख्तार के बड़े भाई अफजाल अंसारी से बातचीत की और मुख्तार अंसारी को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान अखिलेश यादव ने मुख्तार की कब्र पर फूल चढ़ाने के लिए जाने से परहेज किया। अब इसे लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा शुरू हो गई है।