संभल हिंसा के बाद अलर्ट पुलिस की निगरानी में संपन्न हुई जुम्मे की नमाज
खालापार इलाके की फक्करशाह चौक मस्जिद में जुम्मे की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई है।
मुजफ्फरनगर। संभल की शाही मस्जिद के कोर्ट सर्वे के दौरान हुई हिंसा के चलते जुम्मे की नमाज को लेकर अलर्ट मोड पर पुलिस ने कड़ी निगरानी के इंतजाम किए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह खुद फोर्स के साथ सड़क पर उतरे। मुस्लिम बाहुल्य खालापार इलाके की फक्करशाह चौक मस्जिद में जुम्मे की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई है।
शुक्रवार को जिला मुख्यालय के तीन थाना क्षेत्र की पुलिस फोर्स के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह और एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने खालापार इलाके में फ्लैग मार्च किया। शहर के मौहल्ला खालापार की फक्कर शाह चौक मस्जिद समेत शहर की सभी मस्जिदों में जुम्मे की नमाज को सकुशल संपन्न करने के लिए पुलिस फोर्स के व्यापक बंदोबस्त किए गए थे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने फ्लैग मार्च के दौरान मुस्लिम धर्म गुरुओं से भी वार्ता की और शांति बनाए रखने की अपील की। ड्रोन के माध्यम से भी पुलिस द्वारा खालापार और अन्य मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में जुम्मे की नमाज को लेकर कड़ी निगरानी की जा रही है। जिससे इलाके में किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत नजर रखी जा सके और समय रहते कार्यवाही की जा सके।