निरीक्षण कर गहनता से जाना थाने का हाल- कराया अवैध शराब का निस्तारण
सीओ खतौली डॉ. रविशंकर द्वारा थाना मंसूरपुर थाने का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण कर जाना गया व्यवस्थाओं का हाल।
मुजफ्फरनगर। सीओ खतौली डॉ. रविशंकर द्वारा थाना मंसूरपुर थाने का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण कर जाना गया व्यवस्थाओं का हाल। इसी दौरान एसएसपी संजीव सुमन के निर्देशन में सीओ खतौली डॉ. रवि शंकर और मंसूरपुर थानाध्यक्ष अखिल चौधरी ने पुलिस टीम के साथ मिलकर थाने पर रखी दर्जनों मुकदमों से संबंधित अवैध शराब का निस्तारण कराया।
गौरतलब है कि क्षेत्राधिकारी खतौली डॉ0 रवि शंकर द्वारा थाना मंसूरपुर का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया गया। सर्वप्रथम गार्द द्वारा क्षेत्राधिकारी महोदय को सलामी दी गयी जिसके पश्चात महोदय द्वारा महिला हेल्प डेस्क को गहनता से जाँचा परखा गया जिसमें आवेदिका/आने वाली पीड़िता का नाम,पता आदि एवं समस्या का स्पष्ट उल्लेख तथा समस्या निराकरण हेतु की गयी कार्यवाही एवं समस्या के निदान के उल्लेखित विवरण के सम्बन्ध में जानकारी की गयी तदोपरान्त थाना कार्यालय, मालखाना, बंदी गृह, संतरी पहरा, कम्प्यूटर कक्ष, विवेचक कक्ष, साइबर हेल्प डेस्क, शौचालय, स्नानघर, बैरक, थाना परिसर में साफ-सफाई, स्वच्छ पानी की उपलब्धता आदि का निरीक्षण करते हुए मालखाने में रखे शस्त्रों की साफ सफाई व रख रखाव का निरीक्षण किया व थाना कार्यालय में रखे अभिलेखों का बारिकी से निरीक्षण किया गया।
सीओ डॉ. रविशंकर द्वारा त्यौहार रजिस्टर, अपराध रजिस्टर, टॉप-10 अपराधियों की सूची का अवलोकन कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। क्षेत्राधिकारी महोदय द्वारा थाने पर नियुक्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों/ग्राम प्रहरियों से वार्ता कर उनकी समस्याओं को जानकर तत्काल निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।
अवैध शराब का कराया गया निस्तारण
गौरतलब है कि क्षेत्राधिकारी खतौली के कुशल नेतृत्व में व थाना प्रभारी अखिल चौधरी थाना मंसूरपुर की मौजूदगी में मंगलवार को थाना मंसूरपुर पुलिस द्वारा न्यायालय के आदेश के अनुपालन में वर्ष 2022 से थाने पर रखी 16 अभियोगों से सम्बन्धित कुल 129 लीटर अवैध शराब को गड्ढा खुदवाकर दबाकर निस्तारण किया गया।